देवरिया के इंसेफेलाइटिस आईसीयू वार्ड में बिना मास्क और कैप के पहुंचे मंत्री और अधिकारी
उत्तर प्रदेश में देवरिया के पड़ोसी जिले गोरखपुर के मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मृत्यु के बाद भी देवरिया का स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के पड़ोसी जिले गोरखपुर के मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मृत्यु के बाद भी देवरिया का स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आज मंत्री के औचक निरीक्षण में बिना मास्क और कैप के मंत्री समेत अधिकारी इंसेफेलाइटिस वार्ड के गहन चिकित्सा वार्ड में निरीक्षण करते दिखे।
बाद में उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा निरीक्षण के आधे घंटे बाद दूसरे वार्ड में निरीक्षण करते समय मास्क और कैप मुहैया कराया गया।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पशुधन मंत्री जय प्रकाश निषाद सुबह दस बजे जिला अस्पताल में स्थापित इंसेफेलाइटिस के गहन चिकित्सा वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। गोरखपुर के हादसे से सबक नहीं लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घोर लापरवाही का परिचय दिया। इस वार्ड में मंत्रियों , जिलाधिकारी सुजीत कुमार और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. रामलाल समेत तमाम लोग बिना मास्क और कैप के अन्दर पहुंच गये।


