गाजीपुर में कार की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत,राजमार्ग जाम
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से एक सब्जी विक्रेता की मृत्यु हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अाज वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग जाम कर दिया

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से एक सब्जी विक्रेता की मृत्यु हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अाज वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग जाम कर दिया।
पुलिस ने अाज यहां बताया कि बबेड़ी गांव निवासी सीताराम (30) तथा बंशीबाजार निवासी राजू उर्फ भुट्टन कल देर रात महाराजंगज से सब्जी बेचकर वापस घर आ रहे थे कि तभी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों ठेलो में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनो सब्जी विक्रेताओं के अलावा एक अन्य युवक सुनील घायल हो गया।
पुलिस ने सुनील और सीताराम की हालत गंभीर होने पर वाराणसी भिजवाया लेकिन रास्ते में ही सीताराम की मौत हो गयी। बबेड़ी व अतरौली के ग्रामीणों ने घटना केे विरोध में एनएच-29 पर चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर विनय गुप्ता मौके पर आये और उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।


