Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात: भाजपा ने की अपनों से दग़ा, लगी इस्तीफों की झड़ी, बैकफुट पर मोटा भाई

गुजरात चुनाव में बगावती सुरों को थामने के लिए भाजपा ने बड़े इंतजार के बाद अपने पत्ते खोले थे।

गुजरात: भाजपा ने की अपनों से दग़ा, लगी इस्तीफों की झड़ी, बैकफुट पर मोटा भाई
X

गुजरात। गुजरात चुनाव में बगावती सुरों को थामने के लिए भाजपा ने बड़े इंतजार के बाद अपने पत्ते खोले थे। भाजपा की सोच थी कि जितनी देर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा, उतना ही विरोध कम होगा, लेकिन ये दांव तो पार्टी पर उल्टा पड़ गया, क्योंकि सुबह जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद शाम तक तो पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई। जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं भाजपा को गुजरात चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है

गुजरात चुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा ने जैसे ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। वैसे ही पार्टी के अंदर बगावती सुर बुलंद हो गए। टिकट की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं के अरमानों पर जब भाजपा ने पानी फेरा, तो नेताओं ने भी पार्टी के सामने इस्तीफों की झड़ी लगा दी।

अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर तो भाई ने ही अपने भाई के टिकट का विरोध किया। वल्लभ पटेल ने भाई ईश्वर पटेल को टिकट दिए जाने से नाराज होकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा सौंप दिया।

वहीं इस बगावत के बाद तो जैसे मानों पार्टी में इस्तीफों का दौरा ही शुरु हो गया। वडोदरा से लेकर पादरी जिला पंचायत तक नेताओं की नाराजगी देखने को मिली।

इतना ही नहीं टिकट की उम्मीद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेताओं के सपने को भी पार्टी ने चकना चूर कर दिया। हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए भोलाभाई गोहिल भी नाराज हैं। उन्होंने जसदण सीट से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया, जबकि वो इस सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं गोहिल ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी, लेकिन इस सीट से भरत बोगरा को टिकट दिया गया। देखते ही देखते पार्टी में भागम-भाग मच गई, जिसे रोकने के लिए खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में आना पड़ा।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात भर अमित शाह नेताओं को मनाने में ही जुटे रहे। अमित शाह ने अपनी रणनीति से डैमेज कंट्रोल की हर मुमिकन कोशिश की। हालांकि, उनकी कोशिश का असर अभी तक तो कुछ नजर नहीं आया, लेकिन आने वाले समय में देखना होगा कि ये कोशिशें क्या रंग लाती हैं या नहीं।

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह ही भाजपा ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का था, जिन्हें राजकोट पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it