तो पीएम मोदी की खाल उधेड़ देंगे लालू के लाल
लालू की सुरक्षा घटाने पर तेजप्रताप ने पीएम मोदी को दी धमकी, कहा-खाल उधेड़ देंगे

नई दिल्ली। राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के सपूत बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव आजकल अपने तीसमारखां बयानों के लिए सुर्खियों में हैं।
अपने पिता लालू यादव की सुरक्षा में कमी किए जाने पर तेजप्रताप यादव ने सोमवार को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही धमकी दे डाली. तेजप्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाल उधेड़ देंगे।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने पिता और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा कम किए जाने परपीएम मोदी को दी धमकी देते हुए कहा है किनरेंद्र मोदी का खाल उधेड़ देंगे।
तेजप्रताप यादव ने अपने क्रोधित अन्दाज़ में कहा कि अगर मेरे पिता को कुछ हुआ तो क्या न्यूज़ चैनल के लोग जिम्मेदारी लेंगे।
जब तेजप्रताप यादव से कहा गया कि प्रधानमंत्री लिए ऐसी भाषा कहां से जायज है तो उन्होंने कहा कि जायज क्यों नहीं है क्या मेरे पिता की जान नहीं है।
इससे पहले पिछले हफ्ते तेजप्रताप यादव ने ये बयान देकर सनसनी फैला दी थी कि अगर सुशील मोदी के घर पर शादी में गए तो परिवार वालों की पिटाई करेंगे।
#WATCH: LaluYadav's son TejPratap responds to question on his father's security downgrade, says, 'Narendra ModiJikakhaaludhedvalenge' pic.twitter.com/FER7rIBjoK
— ANI (@ANI) November 27, 2017


