Top
Begin typing your search above and press return to search.

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 159 अंक उछला

 वैश्विक स्तर पर रही चौतरफा तेजी के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम, धातु और रियल्टी जैसे समूहों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान यह नये शिखर पर पहुंच गया

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 159 अंक उछला
X

मुंबई । वैश्विक स्तर पर रही चौतरफा तेजी के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम, धातु और रियल्टी जैसे समूहों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान यह नये शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 165 अंक की छलांग लगाने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 529.82 अंक बढ़कर 40889.23 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 164.60 अंक बढ़कर 12079 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिउकैप 1.17 प्रतिशत चढ़कर 14910.95 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 फीसदी बढ़कर 13462.27 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 6.78 प्रतिशत, धातु 3.34 प्रतिशत, रियल्टी 2.04 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 2.02 प्रतिशत, ऑटो 1.85 प्रतिशत, वित्त 1.52 प्रतिशत, बैंकिंग 1.57 प्रतिशत, टेक 1.36 प्रतिशत और आईटी 0.65 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक स्तर पर रही चौतरफा तेजी के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम, धातु और रियल्टी जैसे समूहों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान यह नये शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 530 अंक और निफ्टी 165 अंक की छलांग लगाने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 529.82 अंक बढ़कर 40889.23 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 164.60 अंक बढ़कर 12079 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिउकैप 1.17 प्रतिशत चढ़कर 14910.95 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 फीसदी बढ़कर 13462.27 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 6.78 प्रतिशत, धातु 3.34 प्रतिशत, रियल्टी 2.04 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 2.02 प्रतिशत, ऑटो 1.85 प्रतिशत, वित्त 1.52 प्रतिशत, बैंकिंग 1.57 प्रतिशत, टेक 1.36 प्रतिशत और आईटी 0.65 प्रतिशत शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it