शंकराचार्य आश्रम में श्रवणी उपाकर्म
जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर के प्रमुख डॉ इंदुभवानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि श्रावण शुक्ल पंचमी को श्रवणी उपाकर्म हेमाद्रि संकल्प के साथ मनाया जाएगा
रायपुर। जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर के प्रमुख डॉ इंदुभवानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि श्रावण शुक्ल पंचमी को श्रवणी उपाकर्म हेमाद्रि संकल्प के साथ मनाया जाएगा।
ज्ञात हो कि इस वर्ष पूर्णिमा तिथि में ग्रहण होने के कारण उपाकर्म श्रावण शुक्ल पंचमी को मनाया जा रहा है। जिस नक्षत्र में ग्रहण पड़ता है वह नक्षत्र छह माह तक शुभ कार्य के लिए योग्य नहीं माना जाता है। चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की आधी रात्रि के पहले प्रारम्भ हो रहा है इसलिए श्रावणी उपाकर्म पूर्णिमा को नहीं कराया जायेगा ऐसा मत, निर्णय धर्म सिंधु, कालमाधव, आदि धर्म ग्रंथों का है।
आश्रम के प्रवक्ता सुदीप्तो चटर्जी रिद्धिपद ने बताया कि आज शंकराचार्य आश्रम परिवार तथा शंकराचार्य वेद वेदांग विद्यालय के आचार्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रावणी उपाकर्म बोरियाकला स्थित आश्रम परिसर में मनाया जाएगा।


