मनचलों के डर से किशोरी ने स्कूल छोड़ा
सेक्टर-49 के बरोला में मनचलों के डर से एक किशारी ने से स्कूल जाना छोड़ दिया

नोएडा। सेक्टर-49 के बरोला में मनचलों के डर से एक किशारी ने से स्कूल जाना छोड़ दिया। शनिवार को भी आरोपियों ने बाजार जा रही पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरोला निवासी व्यक्ति नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी पास के एक स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। पिछले एक साल से गांव के कुछ मनचले किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते थे।
स्कूल आते-जाते वक्त फब्तियां कसते थे। आरोपियों की हरकत की शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों से की। पिछले दिनों परिजनों ने पुलिस शिकायत की थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा किशोरी ने मनचलों से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया। शनिवार को किशोरी किसी काम से बाजार जा रही थी। रास्ते में दो युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के शोर मचाने पर उसका भाई मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने पीड़िता के भाई को भी जमकर पीटा। पीड़िता के भाई ने सेक्टर-49 थाने में तहरीर दी है।
इस बारे में थानाध्यक्ष पंकज पंत ने बताया कि आरोपी राहुल और सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


