Begin typing your search above and press return to search.
अररिया लोकसभा सीट पर राजद के सरफराज आलम की जीत
बिहार में अररिया लोकसभा क्षेत्र से मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मो. सरफराज आलम निर्वाचित घोषित किये गये है

पटना। बिहार में अररिया लोकसभा क्षेत्र से मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मो. सरफराज आलम निर्वाचित घोषित किये गये है।
#Araria Lok Sabha bypoll: RJD wins by 61988 votes. RJD got 509334 votes and BJP got 447346 votes #Bihar
— ANI (@ANI) March 14, 2018
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद के मो.सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदीप कुमार सिंह को 61788 मतों के अंतर से पराजित किया।
आलम को 509334 और श्री सिंह को 447546 मत प्राप्त हुए। राजद ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा । उल्लेखनीय है कि श्री आलम के पिता मो.तस्लीमउद्दीन के निधन के कारण रिक्त हुई अररिया लोकसभा सीट के लिए 11 मार्च को मतदान कराया गया था ।
Next Story


