गरीब बच्चों को रोटरी क्लब ने बांटा पुस्तक व ड्रेस
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने बच्चों को किताबें व स्कूल ड्रेस वितरित किया, जिसमें क्लब के सदस्य मौजूद रहे
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने बच्चों को किताबें व स्कूल ड्रेस वितरित किया, जिसमें क्लब के सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्लब की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा चल रहे रोटरी पाठशाला ईटा-1 में गरीब परिवार के 125 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।
बच्चों को इस वर्ष के कोर्स की किताबें प्रदान की गई। रोटरी क्लब के सचिव डॉ. के. के. शर्मा के सौजन्य से सभी बच्चों को ड्रेस प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के लिये हिंदी, अंग्रेजी व गणित की किताबें प्रदान की गयी। असिस्टेंट गवर्नर सौरभ बंसल ने बताया इंटरेक्ट क्लब, प्रज्ञान स्कूल की छात्राओं द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित किया गया तथा कुछ किताबें भी दी गयी। स्कूल की अध्यापिका सगुन चढ्ढा भी इस दौरान मौजूद रही।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा इस तरह के सामाजिक कार्य समय समय पर करता रहा है। इस अवसर पर सी.पी. बागला, सौरभ बंसल, प्रीति अग्रवाल, विनोद कसाना, कपिल गुप्ता, डॉ. के.के. शर्मा, अमित राठी, मुकुल गोयल, अशोक अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, सालिन पोद्दार, कुलदीप शर्मा आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।


