सूदखोरों ने विधवा महिला के घर की तोड़फोड़ कर किया कब्जा
लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोर एवं भू माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। भू माफियाओं द्वारा एक विधवा महिला को उसके ही घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदखोर एवं भू माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। भू माफियाओं द्वारा एक विधवा महिला को उसके ही घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। लोनी के डीएलएफ चौकी इलाके के अंजली विहार कॉलोनी में रहने वाली विधवा महिला शीला पत्नी स्वर्गीय मलखान सिंह ने बताया कि उसके पति की 3 माह पूर्व दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
बुधवार को सुबह 8.30 बजे सभापुर के कुछ दबंग सूदखोर एवं भूमाफिया उसके घर पहुंचे और महिला व उसके बच्चों को गाली गलौज कर मकान खाली करने को कहा। इसपर महिला के ये कहने पर कि ये मकान उसी का है सूदखोरों ने महिला को 2011 की रजिस्ट्री दिखाई और कहा कि उसके पति ने ब्याज पर 60 हजार लिए थे लेकिन अब उस पर दो लाख हैं।
बदमाशों ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि या तो वह 2 लाख रुपये दे या मकान खाली कर दे। जब महिला ने मकान खाली करने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके मकान में घुसकर तोड़फोड़ की सारा सामान गली में फेंक दिया, छप्पर गिरा दिया और ताला लगाकर भाग गए। महिला ने 100 नंबर पर कॉल कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।


