गुजरात में 6 मतदान केंद्रों पर फिर चुनाव, बीजेपी की हार तय: जिग्नेश्र
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दोबारा से 4 विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जा रहा है।

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दोबारा से 4 विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने फिर से मतदान कराने की घोषणा शनिवार को की थी । यह मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।
वीरमगाम में 2, सावली में 2, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने फिर से चुनाव कराने की वजह यह बताई की ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते फिर से चुनाव कराए जा रहे है।
दलित नेता जिग्नेश्र मेवानी वडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में चाहे जितनी बार भी वोटिंग करवा लें, हम ही जीतेंगे और साथ ही एग्जिट पोल को बताया बकवास।
Exit Polls are nonsense. BJP is definitely going to lose this time and will not form the govt: Jignesh Mevani, Activist and candidate from Vadgam constituency #GujaratElection2017 pic.twitter.com/BCbRed4FHz
— ANI (@ANI) December 17, 2017
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर के जरीये बिजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से 5000 EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं और अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी हार जाएगी चुनाव ।
अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017


