नवदाम्पत्य जीवन का आंगन हरा-भरा रहे, यही सरकार की प्राथमिकता- गोविंद सिंह राजपूत
मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि नवदाम्पत्य जीवन का आंगन हराभरा रहे और परिवार खुशियों से भरा रहे, यही सरकार की प्राथमिकता

सागर । मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि नवदाम्पत्य जीवन का आंगन हराभरा रहे और परिवार खुशियों से भरा रहे, यही सरकार की प्राथमिकता है।
राजपूत ने जनपद पंचायत सागर के द्वारा कल यहां आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए यह विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में 91 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार सामूहिक विवाह हेतु 25 हजार रूपये की राशि का सामान प्रदान करती थी।उसमें भी नवदम्पति को घटिया किस्म का सामान प्रदान कर इतिश्री कर ली जाती थी। किन्तु हमारी सरकार के मुखिया कमलनाथ ने न केवल 25 हजार की बजाय 51 हजार की राशि विवाह हेतु स्वीकृत कर 48 हजार रूपये की राशि हमारी बेटियों के बैंक खातों में आहरित की बल्कि 3 हजार की राशि मण्डप खर्च के लिए प्रदान की जाने लगी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति की भलाई और विकास के लिये संकल्पित है। इसके तहत किसानों के ऋण माफ किये गए ,साथ ही ग्रामों में गौशालाए खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।


