राजिंदर बाजवा को कृषि कर्मन पुरस्कार से नवाज़ा गया
पंजाब को देश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान के लिये वर्ष 2015-16 के कृषि कर्मन पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

चंडीगढ़। पंजाब को देश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान के लिये वर्ष 2015-16 के कृषि कर्मन पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तपट राजिंदर सिंह बाजवा ने नई दिल्ली में आज आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
कृषि कर्मन पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा चावल, गेहॅूं, दालें और मोटे अनाज के उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राज्यों को हर वर्ष प्रदान किये जाते हैं। पुरस्कार के तहत दो लाख रूपये, प्र्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
बाजवा ने इस उपलब्धि के लिये राज्य के किसानों को बधाई देते हुये कहा उन्हीं की मेहनत की बदौलत पंजाब आज देश में खाद्यान्न उत्पादन में सबसे ऊपर बना हुआ है।
राज्य को वर्ष 2010-11, 2011-12, 2012-13, 2013-14 में भी कृषि कर्मन पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है।
उन्होंने समारोह के इतर बातचीत में कहा कि कृषि आज के समय में लाभ का पेशा नहीं रह गया है क्योंकि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) दशकों पुराने फार्मुले के आधार पर तय किया जाता है।
उन्हाेंने कहा कि पंजाब में कृषि लागत देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले ज्यादा है लेकिन कृषि लागत एवं मूल्य आयोग एमएसपी का निर्धारण करते हुये इन तथ्यों को ध्यान में नहीं रखता है।
उन्होंने कहा किसानों को उनकी उपज का जो मूल्य प्राप्त हो रहा है वह उनकी लागत से कहीं कम है।
उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के हितार्थ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अक्षरश: लागू करने तथा राज्य में कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या के लिये मजबूर किसानों के लिये कर्ज माफी योजना लागू करने की भी मांग की।


