Begin typing your search above and press return to search.
भारी वर्षा के बीच दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 13 घंटे तक रेल यातायात रहा बाधित
गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई अति भारी वर्षा के बीच दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई अति भारी वर्षा के बीच दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर पालनपुर और महेसाणा रेलवे स्टेशनों के बीच कम से कम पांच स्थानों पर रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण कल रात पौने दस बजे से करीब 13 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा जिसे आज सुबह लगभग सवा 11 बजे फिर से सुचारू कर लिया गया।
इस वजह से चार ट्रेन (अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी दोनो तरफ से तथा अहमदाबाद-आबू रोड डेमू दोनो तरफ से) रद्द कर दी गयी।
जबकि बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस 12480 को महेसाणा से ही वापस रवाना कर दिया गया।
नयी दिल्ली अहमदाबाद स्वर्णजयंती राजधानी एक्सप्रेस समेत कम से कम 14 ट्रेनों को मार्ग बदल कर यानी डायवर्ट कर चलाया गया।
कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
Next Story


