इंदिरा कैंटीन का राहुल ने किया उद्घाटन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कर्नाटक सरकार की गरीबों का सस्ता खाना उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना “इंदिरा कैंटीन” का उद्घाटन किया
बेंगलुरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कर्नाटक सरकार की गरीबों का सस्ता खाना उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना “इंदिरा कैंटीन” का उद्घाटन किया।
श्री गांधी ने कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इंदिरा कैंटीन ‘सभी को भोजन’ मुहैया कराने की कांग्रेस की वचनबद्धता की दिशा में एक और कदम है।
उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर उद्घाटन मौके की फोटो भी चस्पा की है।
इस शुरुआत के लिए कर्नाटक सरकार को बधाई देते हुए श्री गांधी ने कहा,“मैं चाहता हूं कि बेंगलुरु में कोई भी व्यक्ति भूृखा न रहे। कैंटीन में पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में शाकाहारी भोजन मिलेगा। कुछ समय बाद राज्य के अन्य शहरों में भी कैंटीन खोली जायेगी। ”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एम सिद्धारमैय्या ने इस मौके पर कहा कि इंदिरा कैंटीन के जरिये राज्य को भूख मुक्त और लोगों विशेष कर श्रमिकों और दूसरे प्रदेश से आये गरीबों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
श्री गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इंदिरा कैंटीन के जरिये सस्ती दर पर बेंगलुरु के महंगे रेस्त्रां में मिलने वाला गुणवत्तायुक्त खाना उपलब्ध कराया जाये।
बेंगलुरु में कुल 198 वार्ड हैं शुरुआती चरण में 101 निगम वार्डों में यह कैंटीन खोली जायेगी।
शेष 97 कैंटीन महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन के मौके पर 02 अक्टूबर को खोली जायेंगी।
कर्नाटक के 2017-18 के बजट में बेंगलुरु के सभी 198 वार्डों में इंदिरा कैंटीन खोलने के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कर्नाटक में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।


