प्रणब मुखर्जी को आईआईईएसटी ने डॉक्ट्रेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पश्चिम बंगाल में शिवपुर के आईआईईएसटी ने आज डॉक्ट्रेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया।

हावड़ा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पश्चिम बंगाल में शिवपुर के भारतीय इंजीनियरिंग साइंस एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) ने आज डॉक्ट्रेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया।
आईआईईएसटी के चौथे वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुखर्जी को यह सम्मान दिया गया। मुखर्जी ने इस उपाधि को स्वीकार करते हुए अपने संबोधन में कहा, “मैं इस सम्मान के लिए आईआईईएसटी शिवपुर के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
मैं इसे विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। संस्थान के निदेशक ने पहले भी मुझसे यह सम्मान के स्वीकार करने का आग्रह किया था लेकिन मैं संवैधानिक प्रतिबद्धताओं के कारण इसे स्वीकार नहीं कर सकता था। राष्ट्रपति पद से सेवा निवृति के बाद मैंने इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए सहमति दे दी। मुझे इस सम्मान को प्राप्त करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार रॉय ने कहा,“श्री मुखर्जी के सामाजिक, आर्थिक और मानवतावादी विज्ञान और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए सीनेट की सिफारिश और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अनुमोदन के बाद इस दीक्षांत समारोह में इन्हें डॉक्ट्रेट की मानक उपाधि से सम्मानित करके संस्थान गौरवांवित महसूस कर रहा है।”
गौरतलब है कि दुनियाभर के 13 विश्वविद्यालयों मुखर्जी को मानक उपाधि से सम्मानित कर चुके हैं। मुखर्जी के साथ ही आईआईईएसटी ने डॉ. लेजर मैथ्यू और शेखर बासु को भी मानक उपाधि से सम्मानित किया।


