पिता बने वित्त मंत्री और बेटे ने लूटा देश: पीएम मोदी
तमिलनाडु के थेनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एआईएडीएमके के साथ साझा रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थेनी में एआईएडीएमके साथ साझा रैली की।
PM Modi addresses public meeting in Theni, Tamil Nadu. Dial 9345014501 to listen LIVE. #ModiAgainSaysIndia https://t.co/STPF3NLzRb
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019
उन्होंने यहां के पूर्व सीएम एमजीआर और जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों प्रतिष्ठित नेताओं पर गर्व है जो गरीबों के लिए जीते और काम करते थे। उन्होंने यहां कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और बेईमानी के बीच गहरी दोस्ती है।
I pay homage to great MGR and Jayalalithaa ji. India is proud of these two iconic leaders who lived and worked for the poor: PM Modi #ModiAgainSaysIndia pic.twitter.com/e80SDxpter
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019

पीएम मोदी का चिदंबरम पर जोरदार हमला, बोले- पिता बने वित्त मंत्री, बेटे ने लूटा देश थेनी की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया। जब कभी वे सत्ता में आते हैं देश लूटते हैं।
What all have we been witness to? Father becomes the Finance Minister and son loots the country. Whenever they are in government, they always loot: PM Modi #ModiAgainSaysIndia
— BJP (@BJP4India) April 13, 2019
गौरतलब है कि एयरसेल-मैक्सिस डील में कार्ति चिदंबरम भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। ईडी की जांच के दायरे में चिंदबरम भी हैं। फिलहाल कार्ती चिदंबरम को कांग्रेस ने तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से टिकट दिया है। इससे पहले पी चिदंबरम भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।


