Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिवराज सरकार ने नहीं बुंदेलखंड के लोगों ने तालाब की तस्वीर बदलने की ठानी

बुंदेलखंड भीषण जल संकट से जूझ रहा है, यहां एक-एक बूंद पानी के लिए मारा-मारी मची हुई है।

शिवराज सरकार ने नहीं बुंदेलखंड के लोगों ने तालाब की तस्वीर बदलने की ठानी
X

टीकमगढ़। बुंदेलखंड भीषण जल संकट से जूझ रहा है, यहां एक-एक बूंद पानी के लिए मारा-मारी मची हुई है। मानसून की आहट से पहले शिवराज सरकार भले ही न जागी हो, मगर यहां के लोग जाग गए हैं और उन्होंने लगभग हजार साल पुराने एक तालाब की तस्वीर बदलने की ठान ली है।

बुंदेलखंड के इन भगीरथों का यह प्रयास सार्थक रूप लेने लगा है, इस तालाब से लगभग 8,000 ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी निकाली जा चुकी है।

टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड में आता है अचर्रा गांव। यह गांव उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसा है। यहां का एक ऐतिहासिक चंदेलकालीन तालाब सैकड़ों परिवारों की जिंदगी का हिस्सा रहा है। लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में फैला यह तालाब वक्त गुजरने के साथ सिल्ट (गाद या मिट्टी) जाम होते जाने के कारण जल संग्रहण क्षमता लगातार खोता जा रहा था। इस साल तेा तालाब का बड़ा हिस्सा सूख चुका था।

तालाब की कम होती जल संग्रहण क्षमता के चलते जहां एक ओर आम आदमी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही थी, वही मवेशियों को भी पीने केा पर्याप्त पानी आसानी से नसीब नहीं हो रहा था। ऐसे में गांव वालों ने समाज सेवी संस्था 'परमार्थ' के साथ मिलकर तालाब सफाई की योजना बनाई। यह योजना धीरे-धीरे आकार लेने लगी। संस्था के मानवेंद्र सिंह परमार ने नदी संवर्धन यात्रा भी निकाली।

पिछले दस दिनों से इस तालाब की सफाई का अभियान चल रहा है। यहां के किसान रहीस यादव का कहना है, "तालाब की मिट्टी उनके खेतों के लिए किसी खाद से कम नहीं है, यही कारण है कि, वे ट्रॉली में भरकर मिट्टी को अपने खेतों में डाल रहे हैं, इससे एक तरफ जहां तालाब का गहरीकरण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर खेतों को खाद स्वरूप मिट्टी मिल रही है।"

वे आगे बताते हैं कि तालाब की एक ट्रॉली मिट्टी भरवाने पर जेसीबी मशीन वाले को सौ रुपये अथवा मजदूरों को 150 रुपय देना होते हैं, यह मिट्टी खेत के लिए बड़ी उपयोगी है, एक एकड़ में छह से सात ट्रॉली मिट्टी डाली जा रही है।"

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़-हथेरी मार्ग पर स्थित है अचर्रा गांव। इसकी आबादी लगभग 4500 के आसपास है। इस तालाब से 80 मछुआरा परिवारों की आजीविका चलती है, मगर जल संग्रहण क्षमता कम होने से आम आदमी की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है।

जल-जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह का कहना है, "गांव के किसानों का यह प्रयास भगीरथी प्रयास है, जो एक तालाब की तस्वीर बदल रहा है, अब तक लगभग 8000 ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी तालाब से निकाली जा चुकी है, यह अभियान अभी जारी है। इसके चलते तालाब की जल संग्रहण क्षमता में इजाफा होगा और इस बार की बारिश से तालाब में पिछले सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा पानी आएगा।"

किसान विमलेश यादव बताते हैं कि इस तालाब से प्रतिदिन औसतन 300 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी निकाली जा रही है। कई किसान तो ऐसे हैं जो दिन में कई कई ट्रॉली मिट्टी अपने खेतों में डाल रहे हैं। इससे तालाब की सफाई हो रही है, वहीं खेतों को खाद मिल रही है, इसके उपयोग के चलते खेतों की उर्वरकता बढ़ेगी और उत्पादन 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।"

इस तालाब की मिट्टी केा अचर्रा ही नहीं पास के अन्य गांव हनौता टपरियन कुंवरपुरा केशवगढ़ के किसान भी ले जा रहे हैं। किसान सोभरन सिंह दाऊ और प्रेम नारायण दाऊ कहते हैं, "प्रदेश की सरकार से उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं, मगर यह सरकार सिर्फ बोलती है, करती कुछ नहीं। किसान परेशान है, पानी की समस्या है, तालाबों का बुरा हाल है, मुख्यमंत्री घोषणाएं खूब करते हैं मगर यहां के तालाब में कोई काम नहीं कराया। किसान और गांव वाले अपने प्रयासों से यह काम करा रहे हैं।"

बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 13 जिले आते हैं। इस इलाके में कभी 9000 से ज्यादा तालाब हुआ करते थे, मगर आज मुश्किल से दो हजार तालाब ही अस्तित्व में बचे हैं। सरकार हर साल बरसात से पहले नए तालाब बनाने की बात करती है, मगर इस इलाके की धरोहर तालाबों पर ध्यान नहीं दिया जाता।

बुंदेलखंड के भगीरथों ने एक तालाब की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया है, अब देखना होगा कि सरकार इस अभियान से जागती है या अब भी सोती रहती है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी बुंदेलखंड की पेयजल समस्या पर फिलहाल मौन साधे हुई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it