कनार्टक चुनाव के लिए अब तक 920 नामांकन दाखिल
कर्नाटक में अागामी 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 920 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक में अागामी 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 920 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं , उनमें कांग्रेस के 147, जनता दल (सेक्यूलर) के 115, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के 140, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के 11 और 377 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है । 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 27 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया अपने गृहनगर चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं और 23 अप्रैल को वह बादामी सीट से भी नामांकन भरेंगे।
सिद्दारामैया दोनों सीटों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जनता दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारास्वामी भी दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने रामानगरम एवं चन्नापटना सीट से नामांकल दाखिल किया है।
शनिवार को नामांकन पत्र भरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा सांसद बी श्रीरामुलु(मोलाकलमुरू) , पूर्व मंत्रियों करुणाकरा रेड्डी(हारपनहल्ली) और एस ए रामदास(कृष्णाराजा) तथा जनता दल (एस) के नेता अब्दुल अजीज (नरसिम्हाराजा) शामिल हैं।


