नक्सल हिंसा का जवाब शांति और स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए दिया जा रहा : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि नक्सल हिंसा और आतंक का जवाब शांति और विकास तथा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए दिया जा रहा है
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि नक्सल हिंसा और आतंक का जवाब शांति और विकास तथा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए दिया जा रहा है। बस्तर को बंधक बनाने की साजिश अब नहीं चलेगी।
डा.सिंह कल देर शाम अपने आवास पर प्रयास आवासीय विद्यालयों से आईआईटी और एनआईटी जैसी राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के लिए चयनित 54 बच्चों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि किसी को भी स्कूलों, अस्पतालों को तोड़ने का हक नहीं है।
शिक्षा के जरिए इन इलाकों में जागृति आ रही है। उन्होने कहा कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में संचालित एजुकेशन सिटी में आज नक्सल क्षेत्रों के छह-सात हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
ऐसे क्षेत्रों और अन्य सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में प्रयास आवासीय विद्यालयों का भी संचालन किया जा रहा है, जिनके काफी उत्साहवर्धक नतीजे मिल रहे हैं।
डा.सिंह ने प्रयास आवासीय विद्यालयों के आईआईटी और एनआईटी में चयनित 54 बच्चों को छात्रावास और मेस की फीस के लिए हर साल 40 हजार रूपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से देने का ऐलान करते हुए कहा कि उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में चयन होना, जहां एक बड़ी उपलब्धि है, वहीं यह इन बच्चों में शिक्षा के साथ बढ़ते आत्मविश्वास का भी परिचायक है।


