प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हार के डर से घबराया विपक्ष ईवीएम को दे रहा गाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव होने के बाद विपक्ष को हार साफ दिखाई देने लगी

लोहरदगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव होने के बाद विपक्ष को हार साफ दिखाई देने लगी है इसलिए उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को गालियां देनी शुरू कर दी है।
कल ऐसा शानदार, जानदार दृश्य था जो देखते ही बनता था, राजभवन तक एक इंच ऐसी जगह नहीं थी कि जहां पूरा रांची शहर खड़ा होकर आशीर्वाद न देता हो।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2019
एक सरकार को दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता का मिजाज क्या होता है ये झारखंड वालों ने कल दिखा दिया: पीएम नरेन्द्र मोदी #BharatKaGarvModi pic.twitter.com/gKDcgMtfQG
भारतीय जनात पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि देश में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्ष के पास हार स्वीकार करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के बाद तक विपक्षियों के चेहरे पर मुस्कान थी लेकिन तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होते ही उन्हें स्पष्ट दिखाई देने लगा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार।’
तीन चरण के मतदान के बाद, 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद अब विरोधियों के लिए खुले रूप से पराजय स्वीकार करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #BharatKaGarvModi pic.twitter.com/sQTSd8PAZw
— BJP (@BJP4India) April 24, 2019
मोदी ने कहा, “मोदी को गाली देना विपक्षियों की अदात बन गई है। इसके बिना वे जी ही नहीं सकते। तीसरे चरण के मतदान के बाद से उन्होंने अपनी टैंक का मुंह ईवीएम की तरफ मोड़ दिया है।” उन्होंने कहा कि इन दिनों विपक्षियों की हालत उन कमजोर विद्यार्थियों की तरह हो गई है, जो फेल होने के डर से मां-बाप के सामने कलम खराब हो गई, मेज और कुर्सियां टूटी हुई थी तथा उत्तर पुस्तिका देर से दी गई जैसे तर्क गढ़ते रहते हैं।


