ग्रामोद्योग व अंत्याव्वसायी योजना में लाखों का गोलमाल
एचडीएफसी बैंक द्वारा खादी ग्रामोद्योग एवं अंत्याव्यवसायी विभाग से मिलीभगत कर गरीब हितग्राहियों का लाखों रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता युवा
अम्बिकापुर। एचडीएफसी बैंक द्वारा खादी ग्रामोद्योग एवं अंत्याव्यवसायी विभाग से मिलीभगत कर गरीब हितग्राहियों का लाखों रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विश्वविजय सिंह तोमर ने सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जनदर्शन मेें सरगुजा कलेक्टर से शिकायत की है। श्री तोमर का कहना है कि अभी उनके पास लगभग 20 लाख रूपये गबन करने का प्रमाणित दस्तावेज है। अगर जिला प्रशासन गत पांच साल की जांच कराये तो कम से कम एक करोड़ से अधिक की राशि का गबन होना सामने आ सकता है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन श्री तोमर ने आरोप लगाते हुये बताया कि सरगुजा के ग्रामोद्योग विभाग एवं जिला अंत्याव्यवसायी सह विकास समिति अम्बिकापुर के द्वारा राज्य शासन के परिवार मूलक योजना अंतर्गत एवं छोटे व्यवसाय हेतु ऋण राशि अनुदान सहित दिये जाने का प्रावधान है। परिवार मूलक योजना के संचालन हेतु एचडीएफसी बैंक को अधिकृत किया गया था। एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा अम्बिकापुर ब्लॉक के ग्राम कांतिप्रकाशपुर, मानिकप्रकाशपुर, श्रीगढ़ एवं सरगुजा के अन्य क्षेत्रों में जाकर हितग्राहियों का चयन कर व्यवसाय हेतु ऋण दिलाकर अनुदान दिलाने आश्वासन दिया गया। बैंक के कर्मचारियों द्वारा 27000 रूपये प्रति हितग्राही ऋण दिखाकर संबंधित विभाग से 13500 रूपये का अनुदान प्रति हितग्राही मांग पत्र देकर प्राप्त की गई और प्रत्येक हितग्राही को एटीएम कार्ड देकर प्रति हितग्राही 13500 रूपये आहरण कर बैंक ने 5500 रूपये वापस ले लिया। किसी भी हितग्राहियों को बैंक द्वारा पास बुक नहीं दी गई। उक्त प्रकरण में बैंक के द्वारा शासकीय राशि लाखों रूपये गबन करने का आरोप लगाया गया है।
इसी प्रकार शासन अन्त्याव्यवसायी विभाग से स्वरोजगार योजना अंतर्गत छोटे व्यवसाय ग्राम परसोड़ी तहसील अम्बिकापुर के पंद्रह हितग्राहियों को 20000 ऋण राशि प्रति हितग्राही दिखाकर संबंधित विभाग से 150000 रूपये मार्च में मंगा ली गई। बैंक द्वारा जारी मांग पत्र गत 20 जून के आधार पर अन्त्यावसायी विभाग द्वारा अनुदान राशि का चेक राशि एक लाख 70 हजार रूपये गत 31 मार्च को बैंक को प्रेषित की गई है। उक्त मांग गत 20 जून का है और स्वीकृति आदेश मांग के पूर्व गत 31 मार्च को प्रेषित की जा चुकी है। इस संबंध में जब विश्व विजय सिंह तोमर द्वारा ग्राम परसोड़ी के हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त की तो हितग्राहियों ने ऋण प्राप्त करने से इंकार किया है।
श्री तोमर द्वारा बैंक से पूछताछ करने के बाद संबंधित हितग्राहियों का ऋण प्रपत्र तैयार कराया जाना बताया गया। श्री तोमर ने उक्त योजना में बैंक द्वारा अनुदान राशि गबन करना परिलक्षित करने का आरोप लगाया है। श्री तोमर ने एचडीएफसी बैंक अम्बिकापुर द्वारा ग्राम बेलखरिखा, दरिमा, नवापारा के हितग्राहियों को बकरी पालन हेतु 20000 रूपये ऋण दी गई, जिसमें 10000 रूपये अनुदान प्राप्त होना था और संबंधित विभाग से अनुदान राशि बैंक ने गत 17 फरवरी को पत्र के माध्यम से 2,00,000 रूपये प्राप्त किया है और हितग्राहियों से बैंक द्वारा सम्पूर्ण ऋण राशि प्राप्त कर ली गई अनुदान का लाभ नहीं दिये जाने का आरोप लगाया है। श्री तोमर का कहना था कि एचडीएफसी बैंक अम्बिकापुर के संबंधित विभागों से सांठ-गांठ कर शासन की योजनाओं के अनुदान राशि का गबन लगातार किया जा रहा है और हितग्राहियों को अनुदान राशि लाभ नहीं दिया जा रहा है
। व्यापक पैमाने पर शासन की राशि का गबन किया गया है। उक्त तीन मामले उदाहरण स्वरूप है इसके अतिरिक्त बैंक के द्वारा अनेको मामलों में अनुदान राशि हड़प ली गई है। उक्त बैंक के पिछले पांच वर्ष का जांच कार्यवाही की गई तो करोड़ो रूपये का गबन होने का मामला सामने आने की बात कही है। श्री तोमर ने उक्त मामले की जांच कराकर संबंधित बैंक एवं अन्य के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराने की मांग करते हुयेे अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कराकर अनुदान राशि वापस दिलाने की मांग की है।


