मध्यप्रदेश : जेसीबी से टकराई कार, एक की मौत छह लोग घायल
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया रोड पर ग्राम सिलपटी मोड़ के पास आज एक कार जेसीबी से टकरा गई जिसमें कार चालक की मौत हो गई

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया रोड पर ग्राम सिलपटी मोड़ के पास आज एक कार जेसीबी से टकरा गई। जिसमें कार चालक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार कार राजगढ़ से चलकर मधुसूदनगढ़ जा रही थी कि रास्ते पर सिलपटी मोड़ में सुबह अचानक सामने से आ रही जेसीबी से टकरा गयी।
दुर्घटना में कार चालक शैलेन्द्र परिहार की मौत हो गई और उसकी पत्नी निधि, पुत्र अथर्व और ध्रुप के अलावा परिवार के ही राघव, प्रज्ञा, सरिता और आदित्य घायल हो गए, जिन्हे भोपाल ले जाया गया है।
कार सवार लोग एक ही परिवार के है, जो मधुसूदनगढ़ के थे और वे राजगढ़ मांगलिक कार्य संपन्न होने के बाद वापस लौट रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। जेसीबी चालक दुर्घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


