Begin typing your search above and press return to search.
लियाम पेन ने जताया समर्थकों का आभार
ब्रिट अवार्ड्स के लिए दो श्रेणियों में नामित होने वाले गायक लियाम पेन ने उनके काम को सराहने वाले समर्थकों का आभार जताया

लंदन। ब्रिट अवार्ड्स के लिए दो श्रेणियों में नामित होने वाले गायक लियाम पेन ने उनके काम को सराहने वाले समर्थकों का आभार जताया।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, पेन अपने पहले सोलो गीत 'स्ट्रिप दैट डाउन' के लिए ब्रिटिश आर्टिस्ट वीडियो ऑफ द ईयर और ब्रिटिश सिंगल ऑफ द ईयर श्रेणी में नामित हुए हैं। ट्विटर के जरिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
पेन ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो संदेश साझा किया है।
संदेश में उन्होंने कहा, "मुझे नामित करने के लिए ब्रिट्स का धन्यवाद और आप सब दोस्तों का भी धन्यन्वाद, आपके समर्थन के बिना यह नहीं होता। मैं बेहद खुश हूं, तो वोट करता जारी रखिए।"
Can't thank everyone enough! Remember to vote by tweeting #BRITVIDLIAMPAYNE #BRITS @BRITs pic.twitter.com/FC5TlEPJ4l
— Liam (@LiamPayne) January 13, 2018
पेन ने कहा कि यह सच में शानदार है।
Next Story


