विकलांग की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, गोली मारने की दी धमकी
सेक्टर-115 सोरखा जाहिदाबाद में एक विकलांग की जमीन दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है।
नोएडा। सेक्टर-115 सोरखा जाहिदाबाद में एक विकलांग की जमीन दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।
पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित सकील सोरखा जाहिदाबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका एक पैर नहीं है। वह किसी तरह अपना गुजर बसर करते हैं।
उन्होंने बताया कि गांव के ही शेरपाल यादव, चंद्रपाल व प्रदीप समेत कुछ अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए उन्हें तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि शकील अपने खेत में बाउंड्री बनवा रहे थे। सभी लोगों ने उनका काम रुकवा दिया। उनकी जमीन को खुद का बताते हुए सभी को भगा दिया।
शकील को जान से मारने की धमकी दी। शकील ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने केस दर्ज किया। एसएचओ सेक्टर-49 का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


