लालू की सज़ा पर फैसला टला, वापस जेल लौटे
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद आज उनकी सज़ा पर एेलान होना था लेकिन न्यायालय के 2 वकीलों के निधन की वजह से लालू की सज़ा के ऐलान को टाल दिया गया।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार किये जाने के बाद आज उनकी सज़ा पर एेलान होना था लेकिन न्यायालय के 2 वकीलों के निधन की वजह से लालू की सज़ा के ऐलान को टाल दिया गया।
Lalu Yadav leaves from Ranchi Special CBI Court for Birsa Munda jail; quantum of sentenced will now be pronounced tomorrow #FodderScam pic.twitter.com/pXaEdV4Yk3
— ANI (@ANI) January 3, 2018
अदालत के फैसले पर बयान देने के मामला में कोर्ट ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, मनोज झा, तेजस्वी यादव पर अवमानना का नोटिस जारी किया।
आपको बता दे कि 23 दिसंबर 2017 को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह यादव ने उन्हे दोषी करार दिया था और जगन्नाथ मिश्र को इस मामले में बरी कर दिया था। सीबीआई कोर्ट कल उनकी सज़ा पर फैसला सुनाएगी और अब लालू सीबीआई कोर्ट से रांची की बिरसा मुंडा जेल लौटे ।


