बेटियों के आगे झुकी खट्टर सरकार
10वीं तक के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग कर रही छात्राओं को सरकार ने अब आगे पढ़ने का हक दे दिया
हरियाणा। पीएम मोदी ने हरियाणा से ही खड़े होकर बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का नारा बढ़े जोर-शोर से दिया था। आज उसी हरियाणा के रेवाड़ी में बेटियां पढ़ाई के लिए ही लड़ाई कर रही है, करीब एक हफ्ते से अनशन पर बैठी इन छात्राओं की आवाज़ अबतक सरकार के कानों तक नहीं पहुंची थी, लेकिन जैसे ही छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी तो सरकार को इनकी फिक्र सताने लगी।
10वीं तक के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग कर रही छात्राओं को सरकार ने अब आगे पढ़ने का हक दे दिया। साथ ही हरियाणा सरकार ने स्कूल अपग्रेडेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित करार दिया था।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो इन छात्राओं से अपील करते हैं कि वह राजनीति के चक्कर में ना पड़ें. उन्होंने छात्राओं से अनशन तुरंत खत्म करने को कहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल अपग्रेडेशन का काम एक प्रोसेस के तहत होगा।
आपको बता दें कि रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहिना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते से अनशन पर हैं। इनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए, जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके. छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है। ये स्कूल इनके गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है। छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है, जिसको लेकर उन्होंने कई बार शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से उन्हे मजबूरन अनशन पर बैठना पड़ा।


