विनय कटियार ने कहा आस्था के प्रति आपसी समझ देगी सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूती
राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के आशंका में हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी

इलाहाबाद। राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के आशंका में हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेेता ने कहा कि एक दूसरे की आस्था का ख्याल रखकर ही सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है।
श्री कटियार ने मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “गाय हिंदू समाज के लिए पूज्य है, अल्पसंख्यक समुदाय को इसका खयाल करना होगा। उन्हे समझना चाहिए कि गाय की हत्या नहीं हो सकती क्योंकि लोग जागरूक हो चुके हैं। गायों की हो रही हत्याओं को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों को एक दूसरे की आस्था का बराबर ख्याल रखना चाहिए। ”
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये भाजपा नेता ने कहा कि ,“यह उचित नहीं है कि गाय की हत्या पर कोई न/न बोले हालांकि गौ हत्या को लेकर “मॉब लांचिंग” जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। राजस्थान के अलवर में पिछले दिनों हुई घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस समय रहते पीड़ित को अस्पताल ले जाती तो शायद यह हादसा नहीं होता। यह जांच का विषय है। दोषी लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
एक सवाल के जवाब में श्री कटियार ने कहा,“ “मॉब लांचिंग यानी भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मारने” जैसी घटनाए कहीं भी नहीं हो रही हैं, मॉब लाचिंग का आरोप लगाना सरकार को बदनाम करने की मुहिम का हिस्सा है। मीडिया को भी ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग संयम पूर्वक करनी चाहिए।


