मॉब लीचिंग का समर्थन करने वाले जयंत सिन्हा को किया जाए बर्खास्त : कांग्रेस
कांग्रेस ने पीट-पीट कर हत्या के मामले के एक दोषी को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा माला पहनाने को भारतीय जनता पार्टी की नफरत और सांप्रदायिकता फैलाने की राजनीति का हिस्सा एवं अपराधियों को

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पीट-पीट कर हत्या के मामले के एक दोषी को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा माला पहनाने को भारतीय जनता पार्टी की नफरत और सांप्रदायिकता फैलाने की राजनीति का हिस्सा एवं अपराधियों को प्रोत्साहित करने वाली कार्रवाई करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे उन्हें तत्काल मंत्रिपद से बर्खास्त करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री सिन्हा संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने हैं और इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपराधी को सम्मान देकर संवैधानिक अपराध किया है और इस के लिए उन्हें खुद इस्तीफा देना चाहिए। यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें तत्काल मंत्रिपद से हटा देना चाहिए।
LIVE: Press briefing by former MP of Rajya Sabha @pramodtiwari700. https://t.co/dkMar4E3DM
— Congress Live (@INCIndiaLive) July 9, 2018
भाजपा पर राजनीति का सरकारीकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में पीट पीट कर मारने की घटनाएं हो रहीं हैं और केंद्रीय मंत्री ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सम्मानित कर रहे हैं इससे साफ है कि भाजपा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों को प्रोत्साहित कर बढावा दे रही है और राजनीति के लिए माहौल बिगाडने का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सिन्हा ने झारखंड में पीट पीटकर हत्या करने के एक दोषी के हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद उनसे मिलने आने पर माला पहनायी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि पीट पीट कर मारने की घटनाएं लगातार बढ रही हैं लेकिन इन घटनाओं पर श्री मोदी मौन साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी से अपराधी समझ गए हैं कि किसी का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में देश के विभिन्न हिस्सों में पीट पीट कर मारने की 61 घटनाएं हुईं हैं।


