कुमार विश्वास को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना आश्चर्यजनक: शत्रुघ्न सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बाॅलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की उम्मीदवारी का स्वागत

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बाॅलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास और आशुतोष को नजरअंदाज करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
AAP RS Nominations : While welcoming the candidature of Sanjay Singh to RS, I feel sorry for our friend, poet, social activist, highly able & capable @DrKumarVishwas .
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2018
Surprised to also not see the name of @ashutosh83B the intellectual journalist....1>2
भाजपा नेता ने कहा कि आप की ओर से सुशील गुप्ता और न डी गुप्ता को उम्मीदवार बनाया जाना जनता की ताकत के खिलाफ पैसे की ताकत का परिचायक है। सिन्हा ने कहा कि उन्हें आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
Hope wish and pray that good sense prevails on friends in AAP in general and on the great activist & popular leader Kejriwal in particular.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 4, 2018
Merit, capacity & capability must get their due - at least in the Rajya Sabha. Love you all. Jai Hind.
गौरतलब है कि आप ने दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सर्वश्री संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
सिन्हा ने सिंह की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कवि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मित्र कुमार विश्वास के लिए बेहद अफसोस है। भाजपा नेता ने कहा कि आप की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता, बुद्धिजीवी एवं पत्रकार आशुतोष का नाम भी दरकिनार किए जाने को लेकर उन्हें बहुत आश्चर्य है।


