इंसेफ्लाइटिस से 9 मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बारिश के शुरू होते ही जापानीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) ने पांव पसारना शुरू कर दिया और जिला अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई है
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में बारिश के शुरू होते ही जापानीज इंसेफ्लाइटिस (जेई) ने पांव पसारना शुरू कर दिया और जिला अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार देवरिया में जनवरी 2017 से अबतक इंसेफ्लाइटिस के 80 मरीज भर्ती हुये। जिसमें एक मरीज की मृत्यु हुई है। एक सप्ताह में इस बीमारी से प्रभावित 12 से अधिक मरीज भर्ती हुये हैं। जिसमें नौ मरीजों में एईएस की पुष्टि हुई है।
छह मरीजों के खून का नमूना जांच के लिये भेजा गया है। एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कितने मरीज जेई के हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए गत माह राज्य के प्रभावित 38 जिलों में टीकाकरण अभियान शुरु किया था।
टीकारण अभियान गत 17 जून तक चला जिसमें 90 लाख से अधिक बच्चाें का टीकाकरण किया गया। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सफाई अभियान भी चलाया जो बेअसर साबित हुअा।
स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका परिषद द्वारा मच्छर आदि मारने के लिये फागिंग कराई। जिला प्रशासन ने लोगों से अपने अासपास साफ-सफाई रखने की अपील करते हुए कहा कि बरसात में संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए सफाई जरुरी है।


