आप से नाराज़ कुमार विश्वास, बोले - आज रात लूंगा बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए है। अगर उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए होते तो उन्हें 10 मिनट में पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए है। अगर उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए होते तो उन्हें 10 मिनट में पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता।
कुमार ने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है। मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं। मैंने जो भी बोला है, मैं उसके लिए माफी नहीं मांगूगा। पार्टी की गलतियों पर चुप नहीं बैठूंगा। विश्वास ने कहा कि आगे क्या करना है मैं आज रात में फैसला लूंगा।
उन्होंने कहा कि लगातार 6 हार के बाद जो सवाल मैंने उठाए थे, टिकट वितरण को लेकर शायद मैंने सही जगह हाथ रख दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे एक वीडियो से नाराज है, ऐसा कहा जा रहा है। यह कुमार विश्वास की आवाज नहीं है, ये देश के नागरिक की आवाज है। इससे पार्टी संगठन, सरकार व्यवस्था कोई भी नाराज हो सकता है पर मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा।
मैं कहना चाहता हूं मामला देश का होगा तो मैं बोलूंगा। जो भी ये साजिश हो रही है, मैं इस खेल का हिस्सा नहीं हूं। मैं अपने बयान या वीडियो के लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा। आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने 'वी द नेशन' नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कई मसलों पर उन्होंने अपनी बात रखी थी। इस वीडियो में उन्होंने केजरीवाल पर भी सवाल उठाए थे।


