एसव्ही पावर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
हरदीबाजार स्थित एसव्ही पावर प्लांट के टरबाइन के पास आज दोपहर अचानक आग लग गई जो आयल के फैलने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया....

कोरबा-हरदीबाजार। हरदीबाजार स्थित एसव्ही पावर प्लांट के टरबाइन के पास आज दोपहर अचानक आग लग गई जो आयल के फैलने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने में आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों को कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर काबू पाया जा सका। इस घटना में करोड़ों का नुकसान संयंत्र प्रंबधन को हुआ है। प्रथम दृष्टया शार्ट-सर्किट को इसका कारण माना जा रहा है वहीं प्रबंधन द्वारा घटना के कारणों की जांच कराने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम रेकी में एसवी पावर प्लांट संचालित है जहां रविवार की दोपहर 12.40 बजे लाइट सप्लाई एरिया टरबाइन में अचानक आग लग गई। देेखते ही देखते यह पूरे प्लांट में फैलने लगी। मौके पर ऑयल होने के कारण आग को फैलने में मदद मिली और ग्राम रेकी के आसमान पर काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा। घटना के वक्त संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और अपनी जान बचाने संयंत्र से बाहर भागे। खबर फैलते ही यहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और भीतर काम करने वाले अपने परिजनों की भी चिंता उन्हें सताने लगी थी। उन्हें सकुशल जानकार लोगों ने राहत की सास ली।
इधर संयत्र में आग लगने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में नगर पालिका दीपका, दीपका खदान, नगर निगम, बालको व दूसरे संयंत्र की दमकल वाहनों ने यहां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग को बुझाने दमकलों ने कई फेरा लगाया। चूंकि एसव्ही पावर प्लांट प्रबंधन के पास अपना खुद का दमकल नहीं है जिसके कारण त्वरित रूप से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
यहां घंटों बाद हालात सामान्य होने पर प्रबंधन ने राहत की सांस ली, वहीं करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है। प्लांट सूत्रों की मानें तो चर्चा यह भी है कि प्लांट के मुख्य मेंटनेंस इंचार्ज द्वारा मेंटनेंस में बरती जाने वाली लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि घटना के वास्तविक कारणों को जानने के लिए प्रबंधन द्वारा गहन जांच कराने की बात कही गई है।


