तेल कंपनियों ने हरियाणा सरकार की ओर से घटाए दाम को देरी से किया लागू
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने हरियाणा सरकार द्वारा घटाए दाम को लगभग ढाई घंटे बाद लागू किया

हिसार। ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिला सचिव एवं खरींटा पेट्रो एनर्जी के संचालक अजय खरींटा ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर तेल विपणन कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम देरी से घटाने के बारे में शिकायत की है।
पेट्रोलियम मंत्री को लिखे पत्र में अजय खरींटा ने कहा कि आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों ने 4 अक्टूबर को एक्साइज ड्यूटी, वैट आदि में कटौती कर दी, जिससे आज प्रात: 6 बजे से पेट्रोल-डीजल के दाम काफी कम हो गए।
हरियाणा राज्य में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने तो केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा घटाए दोनों दामों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया लेकिन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने हरियाणा सरकार द्वारा घटाए दाम को लगभग ढाई घंटे बाद लागू किया।
इस अवधि के दौरान इन दोनों तेल विपणन कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनीज) के कई रिटेल आउटलेटों पर ग्राहकों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्राहकों ने रिटेल आउटलेट के डीलरों एवं मैनेजरों को अपशब्द बोलते हुए धमकाया कि तुम्हारे खिलाफ तेल कंपनियों में शिकायत करेंगे और कोर्ट में जाएंगे कि तुम गलत रेट में तेल बेचते हो।
ग्राहक इस गलती के लिए पेट्रोल पंप डीलर को दोषी मान रहे थे। खरींटा ने कहा कि जो रिटेल आउटलेट ऑटोमेटेड है उनमें बिक्री रेट कंपनी की तरफ से अपडेट होते हैं और जो ऑटोमेटेड नहीं है उन पर डीलर कंपनी के पोर्टल पर अंकित रेट को डिस्पेंसिंग यूनिट में फीड करते हैं।
अजय खरींटा ने कहा कि रिटेल डीलर एवं रिटेल डीलरों का प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त दोनों तेल विपणन कंपनियों को लिखित आदेश जारी किए जाएं व इस गलती को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करवाए कि 5 अक्टूबर को तेल के गलत रेट फीड के लिए डीलर को दोषी ना समझा जाए, यह तेल कंपनी की तरफ से गलती हुई है।


