उद्यमिता विकास संस्थान के लिए भारत और जाम्बिया के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत आैर जाम्बिया ने आपसी सहयोग को बढ़ावा तथा संबंधों को नए आयाम देने के तहत दोहरे कराधान से बचने, न्यायिक क्षेत्र में सहयोग।

नई दिल्ली। भारत आैर जाम्बिया ने आपसी सहयोग को बढ़ावा तथा संबंधों को नए आयाम देने के तहत दोहरे कराधान से बचने, न्यायिक क्षेत्र में सहयोग, अधिकारियों और राजनयिकों के लिए वीजा रियायतों और जाम्बिया में भारतीय सहायता से बनने वाले उद्यमिता विकास संस्थान के लिए चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Zambia: President Kovind held delegation level talks with President Lungu & signed 4 agreements on double taxation avoidance, judicial cooperation, mutual visa waivers for officials and diplomats and on the Entrepreneurship Development Institute that India will build in Zambia. pic.twitter.com/R7w12jeRcs
— ANI (@ANI) April 11, 2018
इन समझौतों पर जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगार छागवा लुंगु और वहां की यात्रा पर गए भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद की मौजूदगी में कल हस्ताक्षर किए गए । भारत ने लुसाका में महात्मा गांधी कनवेंशन सेंटर के निर्माण के लिए सहयोग और आर्थिक मदद देने के लिए सिद्वांतत: सहमति भी दी है।इसके अलावा भारत ने जाम्बिया को तीस लाख डालर कीमत के चिकित्सकीय उपकरण तथा दवाएं और लुसाका में महात्मा गांधी स्कूल के निर्माण के लिए 100,000 डालर की सहायता भी दी है। इस दौरान दोनों नेताओं ने स्थायी विकासात्मक सहयोग को बनाए रखने पर प्रतिबद्वता भी व्यक्त की।
कोविंद ने कहा कि भारत जाम्बिया का बड़ा व्यापारिक सहयोगी है और जाम्बिया तथा भारत के बीच व्यापारिक गलियारे को विस्तृत बनाने के लिए सभी पक्षों - छोटे और मझौले उद्यमियों, वाणिज्य उद्योग मंडलों, बड़ी कंपनियाें तथा नए उद्यमियों को मिलकर आपसी सहयोग से काम करना होगा।
कोविंद ने कहा कि भारत कुछ ऐसे गिने चुने देशों में शुमार हैं जहां बड़ी कंपनियों के अलावा सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्योग अस्तित्व में हैं और लाेगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं जिससे धन का वितरण सुनिश्चित हो रहा है तथा भारत अपने इस अनुभव को जाम्बिया के साथ साझा करना चाहता है।
कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के पास विशाल युवा आबादी है और युवाओं काे स्टार्ट अप, कौशल विकास तथा तकनीकी कार्यक्रमाें से आपस में जोड़े जाने की अावश्यकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सौर सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए जाम्बिया की सराहना करते हुए कहा कि वह इसके अनुमोदन के लिए काफी आशान्वित भी हैं।
कोविंद ने कहा कि दोनों देशों को आपसी सहयोग के क्षेत्र में काफी कुछ करना है और सामाजिक उद्यमों से नई तकनीकों ,सामुदायिक सहभागिता से राष्ट्रीय राजमार्गों और डिजीटल इंडिया से स्मार्ट जाम्बिया जैसे क्षेत्रों में पदार्पण भी करना है।


