Begin typing your search above and press return to search.
अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का आज यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 56 वर्षीय श्री दास के परिवार में एक पुत्र और पत्नी है।
लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का आज यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 56 वर्षीय श्री दास के परिवार में एक पुत्र और पत्नी है। डा़ मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात राज्यमंत्री रहे श्री दास लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं।
दास ने वर्ष 2013 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव के पहले वह कांग्रेस में लौट आये थे।
दास को समाज सेवा में गहरा लगाव था। लखनऊ में उन्होंने नि:शुल्क एम्बुलेंस चलवा रखी थीं और जगह-जगह जल प्याऊ लगवाना उनकी आदत में शुमार था। वह कई शिक्षण संस्थाओं के संचालक थे।
Next Story


