जंगल में लगी आग 4 दिन बाद भी नहीं बुझ पाई
गौरेला से 20 किमी बिलासपुर मार्ग में केवची के जंगलों में लगी आग 4 दिन के बाद भी नहीं बुझ पा रही है

गौरेला। गौरेला से 20 किमी बिलासपुर मार्ग में केवची के जंगलों में लगी आग 4 दिन के बाद भी नहीं बुझ पा रही है । जिसकी वजह से सैकडों की संख्या में महगे और दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष जल गए हैं।
वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारी केवल आवासन देते और जल्द ही काबू पा लेने की कोरी वाह वाही दिखाते दे रहे है । स्थानीय लोंगो से मिल रही जानकारी अनुसार तेज गर्मी के कारण 4 दिन पूर्व लगी आग को बुझाने विभाग द्वारा कोई सही वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है। केवल लगी हुई आग को काबू पानी बीच बीच में कटाव की ही व्यवस्था की जा रही है । उप वन परिक्षेत्राधिकारी दिनकर तिवारी से मिली जानकारी अनुसार वन की आग को बुझाने में स्थानीय लगभग 25 ग्रामीणों की मदद ली रही है । इसके साथ ही उच्चाधिकारीयों को भी मौका स्थल की जानकारी दे कर स्थिति को काबू करने मार्गर्दान लिया जा रहा है । आग के संबंध में तिवारी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगाने की वजह से घटना घटित हुई है । साथ ही पत्थरों के नीचे दबी आग तेज हवा की वजह से तेज होकर फैल रही है, परंतु फिर भी जल्द ही आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
आग बुझाने का प्रयास जारी अधिकारी एवं कर्मचारी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए है । ग्रामीणों से भी सहयोग लिया जा रहा है । नेटवर्क की वजह से अधिकारियो से संपर्क नहीं हो पा रहा है।


