अक्षरधाम के पास विद्यार्थियों से भरी मिनी बस में लगी आग
मंडावली इलाके में मंगलवार दोपहर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से भरी फोर्स ट्रैवल मिनी बस में आग लग गई
नई दिल्ली। मंडावली इलाके में मंगलवार दोपहर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से भरी फोर्स ट्रैवल मिनी बस में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी कर 24 विद्यार्थियों सहित दो शिक्षकों को सुरक्षित उतार लिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल मंडावली थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह फोर्स ट्रैवल कंपनी की मिनी बस राजघाट स्थित गांधी समाधि के पास आयोजित खेल प्रतियोगिता से स्कूली विद्यार्थियों को लेकर वापस नोएडा जा रही थी।
जिसमें नोएडा सेक्टर.24 स्थित केंद्रीय विद्यालय के खेल विभाग के 24 विद्यार्थियों सहित दो शिक्षक भी मौजूद थे। यह बस स्काइलाइन ट्रैवल कंपनी की थीए जिसे केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को लाने के लिए बुक कराया गया था।


