तुर्की: फैक्टरी में विस्फोट, 5 की मौत
तुर्की में आज एक पेंट फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोग मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये

अंकारा। तुर्की में आज एक पेंट फैक्टरी में विस्फोट होने से पांच लोग मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट फैक्टरी के बायलर में हुआ।
धमाका इतना जोरदार था कि फैक्टरी की छत उड़ गयी जिससे आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। यह विस्फोट उत्तर-पश्चिम तुर्की में बुरसा प्रांत के गुरुसू में हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू के अनुसार बायलर में हुए विस्फोट की अधिकारी जांच कर रहे हैं।
उप प्रधानमंत्री हाकन कावुसोगलू ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है और 14 घायल हुए हैं। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गयी है और हालात पर नजर रखी जा रही है। गुरुसू के महापौर मुस्तफा इसिक ने बताया कि हादसे के समय फैक्टरी में नौ श्रमिक थे। इनके अलावा वहां कुछ ग्राहक भी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट के बाद फैक्टरी की ओर एंबुलेंस और ट्रक जाते देखे गये। आपदा एवं बचाव दल के सदस्य भी वहां पहुंचे। एक अधिकारी ने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान पीड़ितों की मदद करना है। दुर्घटना की पूरी और व्यापक जांच इसके बाद की जायेगी।


