इमरजेंसी ब्रेक लगाता तो हादसा भीषण हो सकता था: ड्राइवर
उत्तर प्रदेश के औरैया में डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने कहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हादसा भीषण हो सकता था
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने कहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हादसा भीषण हो सकता था ।दुर्घटना के बाद ड्राइवर का कहना था ,“ मेरी ट्रेन के लिए ग्रीन सिग्नल था इसीलिए स्पीड सामान्य थी ।
नजदीक पहुंचने पर ही डम्पर नजर आया , ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाना उचित नहीं समझा ।इमरजेंसी ब्रेक लगाता तो हादसा भीषण हो सकता था । ” हादसे में दोनों ड्राइवरों को भी चोट आई है ।
नरेन्द्र त्यागी वार्ता औरैया में कैफियत-एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 से अधिक यात्री घायल औरैया /लखनऊ 23 अगस्त (वार्ता) आजमगढ़ से पुरानी दिल्ली से जा रही कैफियत-एक्सप्रेेस आज तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा और पाता स्टेशन के बीच मानव रहित रेलेवे क्रासिंग पर डम्फर से टकराने के बाद इंजन समेत दस डिब्बडे पटरी से उतर गये । हादसेे में 50 से अधिक यात्री घायल होने की सूचना है ।
राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) सूत्रों के अनुसार आजमढ़ से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस अछल्दा और पाता स्टेशन के स्टेशन बीच रात करीब पौने तीन बजे मानव रहित रेलवे क्रासिंस पर एक डम्फर से टकरा कर गई । जिससे ट्रेन के इंजन समेत दस डिब्बे पटरी से उतर गये ।
हादसे मेें 50 से अधिक लोगों घायल हुए जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है ।उन्होंने बताया कि कानपुर राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं ।दुर्घटना के कारण दिल्ली-हावडा रेल खण्ड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया ।


