Begin typing your search above and press return to search.
पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के शुरुआती दो घंटो में 12 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शुरुआती दो घंटे के दौरान 12 फीसदी मत डाले गये हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शुरुआती दो घंटे के दौरान 12 फीसदी मत डाले गये हैं।

मतदान के लिए सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगाेें की कतार लगनी शुरु हो गयी। मतदान के दौरान कई स्थानों से छिटपुट हिंसा की भी रिपोर्ट है। जलपाईगुड़ी से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार शिकारपुर के तेतुलतला मतदान केंद्र पर मतपेटी को आग के हवाले कर दिया गया वहीं धूपगुड़ी में लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने की जानकारी मिली है।
उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश और अंधेरा छाये रहने के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। राजरहाट के पत्थरघाटा में शरारती तत्वों द्वारा मत पेटियों में पानी डालने की रिपोर्ट है।
Next Story


