भाजपा सरकार बनने पर प्रदेश में विकास की गति होगी तेज : शिवराज
12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को कालेज में प्रवेश लेने पर स्कूटी दी जायेगी

बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैतूल जिले में चुनावी सभा में कहा कि भाजपा सरकार बनने पर प्रदेश में विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर कर, विकास कार्यों की गति बढ़ाई जायेगी।
श्री चौहान ने जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मासोद में भाजपा प्रत्याशी राजा पवार और आमला विधानसभा क्षेत्र के रतेड़ा कला गांव में प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर विकास कार्यो की गति बढ़ाई जायेगी।
12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को कालेज में प्रवेश लेने पर स्कूटी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बात अच्छी नहीं लग रही है कि गरीब परिवार का कोई व्यक्ति अागे बढ़ा तो बढ़ा कैसे। उन्हें गरीब परिवार के व्यक्ति का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना अच्छा नहीं लगता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संबल योजना के तहत 77 लाख परिवार के 6 हजार करोड़ बिजली बिल का भुगतान कर, बिजली बिलों को जीरो कर दिया है। गरीबों के बोझ को कम करने का प्रयास कर रही है। प्रसूताओं को 16 हजार रूपए सरकार की ओर से दिए जा रहे है। बुजुर्गो को तीर्थदर्शन करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई भी बांध नहीं बनेगा, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा हो और किसानों की जमीन डूब में जा रही हो। खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलता रहेगा। कांग्रेस को सत्ता से दूर हुए 15 वर्ष हो गये है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और मुझे दिन-रात कोसते हैं।


