दिल्ली सरकार की वजह से मेट्रो के चौथे चरण का काम लटक सकता है : कांग्रेस
कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर अपनी जिम्मेवारी का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की ढिलाई की बजह से मेट्रो रेल सेवा के चौथे चरण का काम लटक सकता है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर अपनी जिम्मेवारी का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की ढिलाई की वजह से मेट्रो रेल सेवा के चौथे चरण का काम लटक सकता है।
दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली मेट्रो के पहले दो चरण अपने निर्धारित समय से पहले पूरा हो गये थे लेकिन केजरीवाल सरकार के समय पहली बार मेट्रो के तीसरे चरण का काम समय पर पूरा नहीं हुआ। पहले इसे पिछले साल सितम्बर में पूरा होना था अब इसकी तिथि अगले साल अप्रैल तक बढा दी गयी है।
मुखर्जी ने चौथे चरण के काम में देरी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कारण बताकर अपने हिस्से की राशि देने में आना-कानी कर रही है जिससे इस चरण का काम लटक सकता है। चौथे चरण में करीब 50 करोड़ रूपये की लागत से छह नये रूप और करीब 103 किलोमीटर लंगी लाइन बिछाई जानी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का कहना है कि जीएसटी की वजह से राज्य सरकार को कम राजस्व प्राप्त होगा और वह चाहती है कि केन्द्र सरकार चौथे चरण के लिये मदद करें। दिल्ली सरकार कुछ अन्य राज्यों को इस तरह की गयी मदद का हवाला दे रही है , जो पूरी तरह शर्तो का उल्लंघन है। उन्होंने कहा यदि दिल्ली सरकार ने यही रवैया रखा तो चौथे चरण में देरी होगी और उसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ेगा ।


