Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 6,736, अब तक 38 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 6,736 तक पहुंच गई है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 6,736, अब तक 38 की मौत
X

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 6,736 तक पहुंच गई है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई। राहत की बात है कि अब तक 4,571 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अब तक कुल 1,30,783 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 155 नए पजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,736 हो गई है।

उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटे में 345 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 4,571 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 68 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,125 सक्रिय मामले हैं।"

उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में एक 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो कटिहार जिले के निवासी थे। वे कुछ दिनों पहले दिल्ली से आये थे और आने के समय इनकी तबीयत खराब थी।"

सिंह ने बताया कि तीन मई के बाद बिहार लौटे 4,589 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य सचिव ने दावा करते हुए कहा, "स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा नमूने एकत्र करने की क्षमता को बढ़ा रहा है और आईसीएमआर की गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है। संक्रमण की पहचान कर सभी पॉजिटिव मामलों को आइसोलेशन सेंटर में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। टेस्टिंग स्ट्रैटजी के तहत संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से सैम्पल लेकर जांच की जा रही है।"

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मामले आने पर उसके डायरेक्ट और हाई रिस्क कांटेक्ट की तलाश कर सैम्पल लिया जा रहा है। होम क्वारंटीन का अनुपालन करने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और उनका सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it