प्राथमिक शिक्षा जीवन की आधारशिला : नागर
गुरुवार को गांव गिझौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण एवं बच्चों को यूनिफार्म वितरण कायक्रम का आयोजन किया गया
नोएडा (देशबन्धु)। गुरुवार को गांव गिझौड़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण एवं बच्चों को यूनिफार्म वितरण कायक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन की आधारशिला है और आधारशिला जितनी भी मजबूत होगी उतनी ईमारत भी मजबूत होगी।
इसलिए अबोध बच्चों को जैसी शिक्षा व संस्थार दिये जाएंगे वे जीवन भर काम आयेंगे। इसलिए प्राथमिक विद्वाालयों के अध्यापकों को इसी समर्पण भाव से अपना योगदान करना चाहिए। क्योंकि वे शिक्षा का दान देकर समाज और राष्ट्र के लिए बहुत श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।
उप्र सरकार प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। बच्चों के अंदर उत्साह बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूलों में नई यूनिफार्म वितरण कार्य शुरू कर दिया है। इसी योजना के अंतर्गत नई यूनिफार्म वितरण का कार्य शुरू हुआ है।


