कलेक्टर ने सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं
कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

बेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आए हुए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कार्यालय भवन, कलेक्टारेट के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित 126 आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधीश ने लोगों की समस्या का समाधान हेतु संबंधित विभाग को रिमार्क कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में आबादी भूमि दिलाने, सूखा राहत राशि दिलाने, बैटरी चलित ट्रॉयसायकल दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास दिलानेे, शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, लंबित छात्रवृत्ति राशि दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, अतिक्रमण हटाने, स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋण दिलाने तथा पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता सहित अन्य समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया।


