Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदूषित पानी पीने शहरवासी मजबूर

पिछले लंबे समय से शहर का पूरा कचरा रामपुर क्षेत्र में फेंका जा रहा है

प्रदूषित पानी पीने शहरवासी मजबूर
X


रायगढ़। पिछले लंबे समय से शहर का पूरा कचरा रामपुर क्षेत्र में फेंका जा रहा है। इससे इस क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं देखी जा रही थी, लेकिन सबसे बड़ी समस्या वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कारण यहां बना हुआ है।

शहर को यहीं से पानी सप्लाई की जाती है और उसके बगल में कचरा डंप करने के कारण पानी की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में पूर्व कलेक्टर ने यहां कचरा डंप नहीं करने का निर्देश भी दे दिया था, लेकिन इसके बाद भी यहां कचरा फेंका जा रहा है। वहीं पूर्व में दो स्थानों को कचरा फेंकने के लिए चयनित किया गया, पर इससे निगम प्रशासन अंजान है। ऐसे में कचरा फेंकने के लिए अब निगम को जगह नहीं मिल रही है। वहीं अब एसआरएम सेंटर बनाने की कवायद में निगम जूट गया है।

इस संबंध में निगम आयुक्त का कहना है कि लोग ऐसा सोच रहे हैं कि एसएनआरएम सेंटर बनने से वहां परेशान होगी, पर ऐसा नहीं है। एसआरएम सेंटर में पूरे घर का कचरा सीधे वहां जाएगा। नाली का और घर का कचरा दो प्रकार का होता है, एक सूखा कचरा और एक गिला कचरा।

उनका कहना है कि शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होना है और 30 सितबंर तक पूरे वार्डों को कवर कर लेंगे। इसके बाद घर से ही अलग-अलग कचरा मिलेगा। उनका कहना है कि यह योजना घरों के लिए है व्यवसायिक के लिए नहीं है।

व्यवसायियों को खुद डस्टबीन रखकर उसे कचरा डालना है। उनका कहना है कि एक बार डस्टबीन वितरण करेंगे। वह दो प्रकार का होगा। इसमें कचरा सूखा व गिला होगा। यही कचरा एसआरएम सेंटर पहुंचेगा। उसके आधार पर इक्टठा किया जाएगा। निगम आयुक्त का कहना है कि अंबिकापुर में काम शुरू हो चुका है और यहां यूजर चार्ज भी मिल रहा है। 17 एसआरएम सेंटर यहां बने हुए हैं।

वहीं शहर में एसआरएम सेंटर के लिए 13 से 14 स्पॉट हमने देखा है। कुछ जगह में परेशानी आ रही है, लेकिन दो सेंटर का काम पूरा हो चुका है। अब एक कंपोस्टिंग सेटर बनाने जा रहे हैं। बड़े स्तर पर कचरा यहां आएगा। एसआरएम सेंटर बन जाने के बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू हो जाएगा।

38 नंबर वार्ड में काम हो रहा है, लेकिन यहां अभी कचरा मिक्स मिल रहा है और एसआरएम सेंटर बन जाने के बाद कचरा फेंकने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it