जपं की सामान्य सभा में हंगामे का मामला पुलिस तक पहुंचा
जनपद की सामान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्यों द्वारा कार्यालय में बैठक
तखतपुर। जनपद की सामान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्यों द्वारा कार्यालय में बैठक को बाधित करते हुए कुर्सिया व पानी का बाटल व माइक को फेंकने वाले जनपद सदस्यों के विरू द्ध सीईओं राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने थाने में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना तखतपुर में जनपद सीईओ राजेंद्र पाण्डेय ने लिखित शिकायत कर जनपद सदस्यों द्वारा सामान्य सभा की बैठक में अव्यवस्था फैलाने वाले सदस्य सोमनाथ यादव, दिनेश कौशिक, भोलानाथ तिवारी तथा दिनेश कुमार कौशिक बहतराई के द्वारा बैठक के दौराना कार्यालय में लगी कुर्सियां को उठाकर फेंकने लगे तथा पानी की बाटल व माइक उठाकर फेंकने लगे जनपद सदस्यों के इस व्यवहार से डरे अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी बैठक से जा रहे थे तभी मैं भी वहां से चला गया इसके बाद कार्यालय में भी आकर ये जोर जोर से नारे बाजी करते रहे मेेरे द्वारा तत्काल शांति व्यवस्था के लिए पुलिस, एसडीएम तथा तहसीलदार को सूचना दी। सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे व जनपद सदस्यों को समझाइश दी फिर भी वे नारे बाजी करते रहे कार्यालय में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए दोषियोंं के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
विदित होकि 29 जून को लगभग दोपहर 12:30 बजे जनपद सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने के लिए सदस्य उपस्थित हुए। बैठक के दौरान जनपद सदस्य अपनी मांग की ग्राम पंचायतों की बैठक में उन्हें आमंत्रित करना, निर्माण कार्याे के शिालान्यास एवं लोकार्पण में उचित सम्मान न देना तथा मुलभूत व 14वें वित्त आयोग के तहत व्यय की गई राशि की जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।


