Top
Begin typing your search above and press return to search.

हम मंदिर बनवाएंगे लेकिन अदालत के फैसले या आम सहमति से : अमित शाह 

 भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में केंद्र में और मजबूत सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, लेकिन अदालत के फैसले या फिर आम सहमति से

हम मंदिर बनवाएंगे लेकिन अदालत के फैसले या आम सहमति से : अमित शाह 
X

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में केंद्र में और मजबूत सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, लेकिन अदालत के फैसले या फिर आम सहमति से। भाजपा मंदिर के पक्ष में है। हम कानूनी तरीके से अयोध्या में राममंदिर बनाएंगे। सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय में मीडिया से मुखातिब साफ तौर पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में है और पार्टी अपने एजेंडा पर काम जरूर करेगी।

अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर संतोष जाहिर करते हुए इसके काम काज की तारीफ की। कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में काफी अच्छा काम कर रही है। कम समय में ही इनकी सरकार का काम लोगों को दिखने लगा है। हमको उम्मीद है कि यह लोग इसी लगन से प्रदेश के विकास का काम करते रहेंगे। पिछले तीन महीनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का काम किया है।

सरकार को लेकर कोई असंतोष नहीं है। प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार अच्‍छा काम करेगी। प्रदेश अध्‍यक्ष बदले जाने के सवाल पर शाह ने साफ कर दिया कि यूपी में कोई ना प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया जाएगा ताकि उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरकार में पूरा समय दे सकें। उनकी बात से यह भी साफ हो गया कि केशव प्रसाद के केंद्र में जाने की जो अटकलें लगाई जा रही थीं, वह निराधार हैं। एक सवाल पर शाह ने सफाई दी कि भाजपा तुष्‍टीकरण की राजनीति नहीं करती। न तो सांप्रदायिक आधार पर न ही जातीय आधार पर। सोनू यादव के घर भोजन करने का मतलब यह है कि हमारे लिए हर कार्यकर्ता महत्‍वपूर्ण है। सोनू के घर भोजन करने में कोई राजनीति नहीं है ।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने बड़ी संजीदगी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सत्ता आने के बाद से ही नक्शा काफी बदल गया है। मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से ही अपनी सरकार के मजबूत इरादों का संदेश दिया था। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहले देश में हर रोज़ घोटाले उजागर होते थे। करीब 12 लाख करोड़ रूपये के घोटाले की बात सामने आयी। उसके बाद केंद्र में ऐसी सरकार आयी जिसके तीन साल पूरे होने के बाद भी कोई हमारे ऊपर भ्रष्टाचायर के आरोप नहीं लगा सकता है। हमारी पार्टी के किसी व्यक्ति का नाम पनामा पेपर्स में नहीं, पनामा पेपर्स की जांच एसआईटी कर रही है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शहर मोदी सरकार की प्रभावी नीतियों और अभूतपूर्व सहयोग से विकसित हो रहे हैं। उजाला योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्बों का वितरण किया गया है। जन-धन योजना के अंतर्गत 4.52 करोड़ खाते खोलने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। विश्व में भारत की शाख बढ़ी है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। केंद्र सरकार ने गरीबो का जीवनस्तर को उठाने का काम किया है। सर्जिकल स्ट्राइक से हमारी सरकार ने मजबूत इरादों का सन्देश दिया साथ ही ये भी कि हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है। देश में वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का काम किया। सरकार ने काले धन पर सख्त करवाई की। यूपीए के मुकाबले एनडीए सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को कई गुना अधिक विकास की राशि आवंटित की जा रही है। मुद्रा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख लाभार्थियों को 29,868 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। भारत सरकार की ओर से गंगा के लिए उत्तर प्रदेश में 3,668.13 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं को स्वीकृति । मोदी सरकार ने यूपी में 58.91 लाख गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन बांटे हैं।

एक सवाल पर भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि बिहार में हमने किसी भी दल को नहीं तोडा है। वहां नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफ़ा दिया। नीतीश कुमार ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि वह भ्रष्टाचारियों से परेशान थे। नीतीश ने खुद लालू का साथ छोड़ा है,बिहार गठबंधन टूटने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं। अमित शाह ने आज कहा कि नोटबंदी से अरबों का कालाधन सामने आया। उन्होंने कहा कि काले धन पर सरकार ने सख़्त क़दम उठाए। आज़ादी के बाद काले धन पर इतने कड़े क़दम नहीं उठाए गए। अमित शाह ने दावा किया कि नोटबंदी से अरबों का काला धन सामने आया है।

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल हो गए और हमारे विरोधी भी हम पर एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। देश की जनता बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रही है। शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 3 साल में 50 ऐसे काम किए जो महत्वपूर्ण हैं। हमसे पहले कांग्रेस की 10 साल की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेज़ आगे बढ़ता हुआ अर्थतंत्र बन गया है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की कई उपलब्‍धियां गिनाईं और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को कोसा। कहा कि यूपीए की सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए, लेकिन अब जब केंद्र में बीजेपी की सरकार है तब यूपी में 13 हज़ार गांवों तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ है। भाजपा की सरकार ने ग़रीबों के घर 4.5 करोड़ शौचालय बनवाए। एक साथ 104 उपग्रह पहली बार अंतरिक्ष में भेजा गया। इससे दुनिया में भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ी है। अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री और प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद, दिनेश शर्मा, ओम माथुर समेत कई नेता मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it