बीजेपी के एक और लिस्ट, गोरखपुर से रवि किशन को मैदान में उतारा
लोकसभा चुनाव के छठवें और सातवें चरण के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के छठवें और सातवें चरण के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से भाेजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमायेंगे जबकि योगी मंत्रिमंडल के सदस्य मुकुट बिहारी वर्मा को अम्बेडकरनगर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। जौनपुर में मौजूदा सांसद के पी सिंह पर भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर विश्वास जताया है।
21st List of BJP candidates for ensuing General Elections to the Parliamentary Constituencies of Uttar Pradesh finalised by BJP CEC. https://t.co/U8uSd9Mwyy pic.twitter.com/dHthBSyTbb
— BJP (@BJP4India) April 15, 2019
देवरिया में इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र की बजाय रमापति राम त्रिपाठी चुनावी रणक्षेत्र में होंगे। संतकबीर नगर में विधायक पर जूता चलाकर पार्टी की किरकिरी कराने वाले शरद त्रिपाठी की बजाय प्रवीण निषाद को भाजपा की नैया पार कराने का जिम्मा दिया गया है।
प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में अपना दल के मौजूदा सांसद हरिवंश सिंह की बजाय पार्टी ने अपना दल के विधायक संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। भदोही से रमेश बिंद को पार्टी ने टिकट दिया है।


